Blog Adda

Monday, April 2, 2012

The Month That Was


छोटे मुलायम बन गए मुख्य-मंत्री

अब गुंडों की रक्षा करेंगे सरकरी संत्री

राजा भईया बन गए जेलों के प्रधान

अब उनका काम हो गया बहुत आसान

बस फरक इतना है इस बारी;

अन्दर से नहीं बाहर से होगी गोला बारी



ममता ने बंद कर दिए अखबार

रेल बजट में भी मचा दी हाहाकार

डॉक्टर सिंह कभी थे इतने लाचार

मंत्री बदलने पढ़ गए उनको बार बार



गेनरल साब की नयी ललकार

फ़ौज से मिटायेंगे भ्रष्टाचार

देश नहीं लढाई के लिए तैयार

पुराने, ज़ंग लगे, हैं हथ्यार
अब नए असले के टेंडर निकलेंगे तीन चार

फिर lobbying, dealon की शुरू होगी मार


सचिन के हो गए पूरे सौ शतक

अम्बानी की पार्टी की कुछ ऐसी थी चमक

किसी को नहीं दिखे Mary Kom और Sarita Devi के स्वर्ण पदक



दिल्ली पोलीस ने फिर करदी हद्द

अपने लोगों की नागरिकता कर दी रद्द

चीनी राष्ट्रपति की रक्षा का ऐसा क्या craze?

भूल गए with you for you always

1 comment: